Top News

West Bengal:सीएम ममता ने Sec की नियुक्ति में देरी को बताया ‘अभूतपूर्व’, सवा लाख नौकरियां देगी बंगाल सरकार – West Bengal Cm Mamata Banerjee Terms Delay In Appointing State Election Commissioner As Unprecedented

West Bengal CM Mamata Banerjee terms delay in appointing state election commissioner as unprecedented

ममता बनर्जी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) के पद के लिए बंगाल सरकार के नामितों को अपनी मंजूरी देने में देरी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को स्थिति को अभूतपूर्व करार दिया। क्योंकि राज्य को कुछ महीनों के भीतर पंचायत चुनाव कराने की जरूरत है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सद्बुद्धि आएगी और जल्द ही राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की जाएगी। बनर्जी ने सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, पद अब खाली है और पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं। यह पहली बार है जब हम इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं। सद्बुद्धि आने दीजिए। मैं किसी के सामने नहीं झुकूंगी।

सौरव कुमार दास के कार्यकाल पूरा होने के बाद से एसईसी का पद खाली पड़ा है। बनर्जी ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त के पद के लिए अपनी सिफारिश राज्यपाल को भेज दी है। हालांकि, फाइल राजभवन के पास लंबित है। राज्य सरकार ने शुरू में पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को प्रस्तावित किया था, लेकिन बोस ने यह जानने की मांग करते हुए फाइल वापस कर दी थी कि एक सेवानिवृत्त नौकरशाह पर ही विचार क्यों किया जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार, राज्य सचिवालय की तरफ से अतिरिक्त मुख्य सचिव अजित रंजन बर्मन का नाम भी भेजा गया था। हालांकि, ऐसी अटकलें हैं कि राजभवन चाहता है कि पैनल में कोई तीसरा नाम जोड़ा जाए। पत्रकारों के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, अगर राज्यपाल कोई दूसरा नाम चाहते हैं तो वह कह सकते हैं। राज्य चुनाव आयोग को राज्य में शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत निकायों के चुनाव कराने का अधिकार है। अगले एसईसी का पहला काम पंचायत चुनाव कराना होगा।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button