West Bengal:राज्य में अनुच्छेद 355 लागू करने की मांग पर बोले राज्यपाल- मेरा सुलह में विश्वास, संघर्ष में नहीं – West Bengal Governor Cv Ananda Bose On Violence In Panchayat Election Suvendu Bose Demand Impose Article 355
सीवी आनंद बोस
– फोटो : ANI
विस्तार
पश्चिम बंगाल में हुए हालिया पंचायत चुनाव के दौरान भी खूब हिंसा हुई। इसे लेकर भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में अनुच्छेद 355 लागू करने की मांग की। अब राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भाजपा नेता की मांग को खारिज कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से जब सुवेंदु अधिकारी की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘नेता विपक्ष ने अनुच्छेद 355 लागू करने की मांग की है और वह इसे सिर्फ एक मांग की तरह ले रहे हैं।’
पंचायत चुनाव हिंसा पर बोले राज्यपाल
पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल ने कहा कि ‘जब भी समाज में अशांति फैलाने की कोशिश होती है तो मैं फील्ड में जाकर पीड़ित लोगों की बात सुनता हूं। लोगों की परेशानी का पता सिर्फ अनुभव से नहीं लगाया जा सकता।’
‘यूनिवर्सिटीज होनी चाहिए स्वायत्त’
यूनिवर्सिटीज के मुद्दे पर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट जा रही है। इस पर राज्यपाल ने कहा कि ‘मैं सुलह में विश्वास करता हूं ना कि संघर्ष में। मैंने दस्तावेज तैयार कर लिए हैं, जिसमें साफ बताया गया है कि यूनिवर्सिटीज को स्वायत्त करने के लिए क्या करना चाहिए। मैं इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करूंगा ताकि इस पर बहस हो सके। अगर इसका कोई कानूनी पक्ष होगा तो हम उसे भी स्वीकार करेंगे। हमारी कोशिश है कि यूनिवर्सिटी सिस्टम बेहतर बने।’