West Bengal:भाजपा और माकपा में छिड़ा ट्विटर वार, फोटो शेयर कर सीएम ममता बनर्जी के बारे में कही ये बात – Bjp Jibes At Cpi M Ahead Of Opposition Meet, Says Do Not Edit Mamata Picture Like You Did After Patna Meeting
भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल
– फोटो : ANI
विस्तार
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनने लगी हैं। एक तरफ बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियां एक जगह इकठ्ठी हो रही हैं तो भाजपा भी एनडीए को मजबूत करने में लगी है। इस बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने ट्विटर पर सीपीआई(एम) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप(माकपा) अपनी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की फोटो अपने मुखपत्र गणशक्ति से संपादित कर हटा मत देना। जैसा ही पटना बैठक के बाद किया था। बता दें कि गणशक्ति माकपा की बंगाल इकाई का मुखपत्र है।
माकपा का पश्चिम बंगाल इकाई का मुखपत्र गणशक्ति में 23 जून को बिहार के पटना में आयोजित पहली विपक्षी बैठक के बाद कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर नहीं थी। अग्निमित्रा ने ट्विटर पर मुखपत्र के पहले पन्ने को साझा करते हुए कहा कि पटना बैठक के बाद ममता बनर्जी की तस्वीर क्यों गायब है?
उन्होंने आगे पूछा कि बेंगलुरु में होने वाले विपक्षी दलों के रात्रिभोज के बाद सीपीआई (एम) का क्या रुख होगा ये देखने वाली बात होगी। अग्निमित्रा ने कहा कि माकपा ममता पर खूनी होने का आरोप लगाती है। आज रात के डिनर के बाद कामरेड आपका क्या रुख रहेगा? क्या आप अब भी अपना गठबंधन साथी तृणमूल को लोकतांत्रिक कहेंगे? इसके अलावा, कांग्रेस और टीएमसी पर निशाना साधते हुए, भाजपा की अग्निमित्रा पॉल ने पूछा कि क्या सोनिया गांधी हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं पर ममता बनर्जी से सवाल करेंगी।