West Bengal:बंगाल में गरज-चमक के साथ हुई बारिश, बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत – Eight Killed In Lightning Strikes In West Bengal Latest News In Hindi
बिजली गिरने से मौत
– फोटो : Social Media
विस्तार
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में गुरुवार गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि पांच जिलों में बिजली गिरने से 14 लोगों की हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगहों पर मध्यम बारिश हुई।
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बिजली गिरने से पूरब बर्धमान जिले में चार, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण जिलों से छह और लोगों की मौत की सूचना मिली है। अधिकारी ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण से तीन-तीन लोगों की मौत की खबर है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में ज्यादातर किसान हैं, जो खेतों में काम करने गए थे। इस दौरान बिजली की चपेट में आ गए।
उन्होंने कहा कि कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, पूरब बर्धमान और मुर्शिदाबाद सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की बारिश हुई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि अलीपुर में सबसे अधिक 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।