Top News

West Bengal:बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, दिनहाटा में वोटों की गिनती से पहले भिड़े टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता – West Bengal Panchayat Election Results Vote Counting Tmc-bjp Workers Clash In Cooch Behar Poll Violence

West Bengal Panchayat election Results vote counting TMC-BJP workers clash in Cooch Behar poll violence

West Bengal Panchayat Election
– फोटो : Social Media

विस्तार


पश्चिम बंगाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे। 22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63,229 ग्राम पंचायतों की लगभग 928 सीटों के लिए आठ जुलाई को एक चरण में मतदान हुआ था। इस दौरान राज्यभर में हुई हिंसा की घटनाओं में करीब 20 लोग मारे गए थे। जिसके कारण राज्य चुनाव आयोग ने 19 जिलों के 697 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया था। सोमवार को पुनर्मतदान के दौरान भी छिटपुट हिंसा हुई। वहीं, वोटों की गिनती पहले बीती रात कूचबिहार के दिनहाटा में मतगणना केंद्र पर जाने को लेकर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अजय रॉय पर हमला किया।

चुनावी हिंसा पर कलकत्ता हाइकोर्ट सख्त

वहीं, पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा पर कलकत्ता हाइकोर्ट सख्त हो गया है। कोर्ट ने बीएसएफ आईजी और राज्य सरकार से पंचायत चुनावों को लेकर राजनीतिक ‘हिंसा’ पर एक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को घायल लोगों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के आदेश दिए। इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम की खंडपीठ ने आदेश दिया कि घायलों को सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया जाए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि, अगर जरूरत पड़ी तो इलाज के लिए राज्य के किसी बड़े अस्पताल में ले जाना चाहिए। इसके अलावा अदालत ने राज्य को मृतक के अंतिम संस्कार में हरसंभव सहायता प्रदान करने का आदेश दिया।

तृणमूल नेता बोले- हिंसा ने हमारा सिर शर्म से झुका दिया

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, एक बंगाली के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया है। हर किसी को शर्मिंदा होना चाहिए, हमें इस बारे में सोचना चाहिए। वहीं, भाजपा ने हिंसा की जांच के लिए चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। इसका नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button