Top News

West Bengal:पंचायत चुनाव से पहले हिंसा को लेकर एसईसी ने की राज्यपाल से मुलाकात, करीब दो घंटे हुई चर्चा – West Bengal State Election Commissioner Calls On Governor Cv Ananda Bose Amid Violence Over Panchayat Polls

West Bengal state election commissioner calls on governor CV Ananda Bose amid violence over panchayat polls

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। राज्यपाल सीवी आनंद बोस और एसईसी के बीच करीब दो घंटे तक चर्चा हुई। राजभवन से निकलते समय एसईसी ने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की।  

कुछ दिन पहले, पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान हत्या, हिंसा और झड़प की घटनाओं पर स्पष्टीकरण के लिए बुलाए जाने के बाद राजीव सिन्हा राज्यपाल के सामने पेश होने में विफल रहे थे। राज्यपाल बोस ने संवाददाताओं से कहा था, राज्य चुनाव आयुक्त ने राज्यपाल से मुलाकात का अनुरोध किया था। मैंने संकेत दिए थे कि मैं कुछ अहम बिंदुओं पर बातचीत करना चाहता हूं। जब वह तैयार हो जाएं तो वह आज या किसी भी दिन आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से जुड़े अहम मुद्दों पर आयुक्त से बात करना जरूरी था।

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान धमकाने का आरोप 

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि विभिन्न स्थानों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखने वाले लोगों द्वारा उनके उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने के लिए धमकाया गया और उन पर हमला किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान राज्य में हिंसा हुई। राज्य में हुई हिंसा के दौरान कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button