West Bengal:टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने ईडी को दी चुनौती, कहा- मुझे या मेरी पत्नी को गिरफ्तार करके दिखाएं – Dare Enforcement Directorate To Arrest Me Or My Wife Senior Tmc Leader Abhishek Banerjee
अभिषेक बनर्जी
– फोटो : एएनआई
विस्तार
टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को ईडी ने संयुक्त अरब अमीरात जाने से रोक दिया। जिसके बाद अभिषेक बनर्जी ने ईडी को चुनौती दी और कहा कि उन्हें या उनकी पत्नी को गिरफ्तार करके दिखाए। उन्होंने कहा कि मैं जनता के अलावा किसी के सामने सिर नहीं झुकाउंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिवार का ‘‘उत्पीड़न’’ किया जा रहा है ताकि पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले उन्हें जनसंपर्क करने से रोका जा सके।
यह है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुचिरा बनर्जी को सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। रुचिरा बनर्जी सोमवार सुबह अपने बच्चों के साथ दुबई के लिए निकली थीं। लेकिन आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने कथित तौर पर उन्हें रोक लिया। रुचिरा बनर्जी को बताया गया कि वह विदेश नहीं जा सकतीं।
लुकआउट नोटिस का दिया हवाला
सूत्रों के मुताबिक इमिग्रेशन विभाग का तर्क है कि ईडी का रुचिरा बनर्जी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है। दिल्ली की कोर्ट में एक केस चल रहा है। रुचिरा बनर्जी ने उस मामले में अभी तक जमानत नहीं ली है। इमिग्रेशन विभाग का कहना है कि ऐसी स्थिति में वह फिलहाल देश से बाहर नहीं जा सकती हैं। आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसीलिए उन्हें सोमवार को विदेश जाने से रोक दिया गया। काफी देर इंतजार करने के बाद रुचिरा एयरपोर्ट से निकल गईं। रुचिरा बनर्जी को इस तरह से रोके जाने से तृणमूल कांग्रेस नाराज है।