West Bengal:उत्तर 24 परगना में देसी बम बनाने के दौरान विस्फोट; पुरुलिया में भाजपा नेता का शव बरामद – West Bengal: Explosion During Making Of Crude Bombs In North 24 Parganas; Bjp Leader’s Body Found In Purulia
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
पश्चिम बंगाल के ग्रामीण चुनाव वाले क्षेत्र में कच्चा बम बनाने के दौरान हुए विस्पोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के शालीपुर गांव के हारोआ इलाके में शनिवार को घटी।
मरने वाले की पहचान पारीतोष मंडल के नाम पर की गई है। बशीरहाट पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों घायल व्यक्तियों को घटना के बाद तुरंत बशीरहाट संभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोशित कर दिया।
घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए कलकत्ता के अस्पताल में लाया गया है। पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को होने वाली पंचायत चुनाव से पहले राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हिंसा जारी है, जिसमें अबतक कई लोग मारे जा चुके हैं।