West Bengal:ईडी ने तृणमूल छात्र नेता सायोनी को फिर से समन किया; पांच जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया – Ed Summons Trinamool Student Leader Saayoni Again Latest News Update
सांकेतिक फोटो
– फोटो : Social Media
विस्तार
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की प्रदेश अध्यक्ष सायोनी घोष को एक बार फिर समन किया है। इससे पहले बीते दिन केंद्रीय एजेंसी ने उनसे 11 घंटे पूछताछ की थी।
ईडी की पूछताछ के बाद दफ्तर से बाहर आईं घोष ने कहा था कि मैंने अपने दस्तावेज जमा किए हैं। जांच में ईडी का सहयोग कर रही हूं। 11 घंटे तक में दफ्तर रही। अगर मुझे दोबारा बुलाया जाएगा तो मैं दोबारा यहां आऊंगी।
अब बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को उन्हें पांच जुलाई को फिर से पेश होने के लिए कहा है। छात्र नेता को कुछ दस्तावेजों के साथ बुधवार को ईडी कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे कई सवाल हैं जिनका उन्हें अभी भी जवाब देना है।