Top News
West Bengal:इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा- मुकुल रॉय की हुई ब्रेन सर्जरी, डिमेंशिया से पीड़ित – Mukul Roy Underwent Brain Surgery Has Dementia Doctors
Mukul Roy
– फोटो : Social Media
विस्तार
पश्चिम बंगाल के नेता मुकुल रॉय पार्किंगसन रोग और डिमेंशिया से पीड़ित हैं और उनकी न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के लिए सर्जरी हुई थी। हालांकि, उनके शारीरिक रूप से सुधार हुआ है, लेकिन मानसिक रूप से कामकाम के बारे में अनिश्चित हैं। हाइड्रोसिफलस (एक ऐसी स्थिति जिसमें मस्तिष्क में तरल पदार्थ जमा हो जाता है, जिससे मस्तिष्क को नुकसान हो सकता है) के लिए एक सर्जरी कराई थी। यह बात पिछले महीने से उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बुधवार को कही।