Top News

Weather Updates:कब मिलेगी गर्मी से राहत, आपके यहां कब होगी बारिश? जानें अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम – Weather Updates: When Will You Get Relief From The Heat, When Will Rain At Your Place? How The Weather Will Be

Weather Updates: When will you get relief from the heat, when will rain at your place? how the weather will be

बारिश।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय के चलते गुजरात, मुंबई से लेकर केरल तक समंदर में तूफानी लहरें उठ रही हैं। तटीय इलाकों का मौसम भी बिल्कुल बदल गया है। दूसरी ओर उत्तर भारत के कई राज्यों में हीट वेव कहर बरप रही है। गर्मी का सितम ऐसा है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह सात बजे से ही तेज धूप लोगों को चुभने लगी है। 

दिन चढ़ते ही ये धूप मानों झुलसाने वाली हो जाती है। ऐसे में हर किसी की नजर मानसून और मौसम का हाल जानने पर है। आइए जानते हैं कि इस भीषण गर्मी से कब आपको राहत मिलेगी? अगले पांच दिनों तक कैसा मौसम रहेगा? आपके यहां बारिश कब होगी?  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button