Top News
Weather Update:आपके यहां कब दस्तक देगा मानसून, कब मिलेगी गर्मी से राहत? जानें मौसम का पूरा हाल – Weather Update: When Will The Monsoon At Your Place, When Will You Get Relief From The Heat? Complete Conditio
मानसून
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मानसून ने आठ दिन की देरी से आखिरकार गुरुवार को केरल में दस्तक दे दी। इसी के साथ भारत में बारिश के मौसम की शुरुआत हो गई। ऐसा नहीं है कि पहली बार मानसून के आने में देरी हुई है। इसके पहले साल 2016 और 2019 में मानसून आठ जून को आया था।
मानसून के केरल पहुंचने के साथ ही गर्मी से लोगों को राहत भी मिलने लगेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि केरल तक पहुंच चुका मानसून आपके यहां कब दस्तक देगा? कब उत्तर भारत के राज्यों में बारिश होगी? कब इन इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी?