Wb:गवर्नर आनंद बोस ने शांति और सामाजिक एकीकरण समिति का किया गठन, राज्य में हिंसा के खतरे का करेगी अध्ययन – West Bengal Governor Cv Ananda Bose Forms A Peace And Social Integration Committee
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस।
– फोटो : Social Media
विस्तार
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर जारी हिंसा के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एक समिति का गठन किया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुभ्रो कमल मुखर्जी की अध्यक्षता में एक शांति और सामाजिक एकीकरण समिति का गठन किया है। सुभ्रो कमल मुखर्जी ने रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय (आरबीयू) के अंतरिम कुलपति बनने के लिए सहमति दी है। यह जानकारी राजभवन की ओर से दी गई है।
राजभवन ने कहा कि यह समिति समाज में हिंसा के खतरे का अध्ययन करेगी और बताएगी की यह पश्चिम बंगाल में छात्र समुदाय, भावी पीढ़ी और शिक्षा प्रणाली को कैसे प्रभावित करती है।
कोलकाता राष्ट्रीय पुस्तकालय के भाषा भवन का बदला नाम
वहीं, कोलकाता राष्ट्रीय पुस्तकालय के भाषा भवन का नाम बदलकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन कर दिया गया है। भारत सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है। पांच जुलाई को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के लाइब्रेरी सेक्शन की ओर से कोलकाता राष्ट्रीय पुस्तकालय के महानिदेशक को जारी पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा चार जुलाई को भेजे गए ईमेल के संदर्भ में यह निर्देश दिया गया है कि संस्कृति मंत्री ने भाषा भवन का नाम बदलकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय पुस्तकालय से तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाता है।