Entertainment

Waheeda Rehman:वहीदा रहमान ने इस शख्स को दिया ‘गाइड’ फिल्म करने का श्रेय, बोलीं- निर्देशक नहीं करते थे पसंद – Waheeda Rehman Credits Dev Anand For Bringing Her On Board For Guide Says Original Directors Do Not Want Me

वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा की 70 के दशक की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से वह दर्शकों का दिल जीत लेती थीं। व्यावसायिक जिंदगी के साथ-साथ वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती थीं।  अब हाल ही में, वहीदा ने देव आनंद को यादकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए है। तो चलिए जानते हैं।



 देव आनंद के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में एनएफडीसी-एनएफएआई (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया- नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) और पीवीआर आईनॉक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से दो दिन का समारोह आयोजित रखा गया है, जो  23 और 24 तारीख को आयोजित किया जाएगा।  दर्शकों को एनएफसीडीसी-एनएफएआई द्वारा देव आनंद की लोकप्रिय फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। 

Bambai Meri Jaan Review: दाऊद की इमेज सुधारती चौंकाने वाली वेब सीरीज, अविनाश, मेनन और निवेदिता का यादगार अभिनय


हाल ही में, एक इंटरव्यू में वहीदा रहमान ने फिल्म गाइड के समय के दिलचस्प किस्से साझा किए हैं, जब वे गाइड की शूटिंग कर रहे थे। वहीदा ने कहा, ‘उन्होंने गाइड के लिए मुझसे संपर्क किया था। दुर्भाग्य से, गाइड के मूल निर्देशक चेतन आनंद और टैड डेनियलवस्की मुझे फिल्म में नहीं चाहते थे। कुछ कारणों से वे मुझे पसंद नहीं करते थे। मैं खुद देव आनंद की वजह से इस फिल्म को करने के लिए तैयार हुई थी।’ 

Jawan Success Meet: मेरी हर फिल्म ईद जैसी है, जन्माष्टमी पर ‘जवान’ लाए, क्रिसमस पर लाएंगे ‘डंकी’


वहीदा ने आगे कहा, ‘मैंने तुरंत देव से कहा कि आपके दोनों डायरेक्टर मुझे पसंद नहीं आ रहे। समस्या हो जाएगी आप किसी और को ले लीजिये। देव ने मेरी बात बिल्कुल भी नहीं मानी और उन्होंने कहा, ‘क्या तुम पागल हो? नहीं मैं निर्माता हूं। मेरी मर्जी है मैं किसको लू या फिर नहीं लूं।’

Jawan Success Meet: मेरी हर फिल्म ईद जैसी है, जन्माष्टमी पर ‘जवान’ लाए, क्रिसमस पर लाएंगे ‘डंकी’


वहीदा रहमान ने देव आनंद के साथ काम करने के अपने अनुभव का खुलासा करते हुए कहा, ‘उनके साथ काम करना बहुत आरामदायक था। वह बहुत कैज़ुअल और बहुत आकर्षक।  जब भी वह सेट पर आते थे, उस समय वह इतनी सरलता से आते थे कि मुझे कभी महसूस ही नहीं हुआ कि एक स्टार सेट पर आया है। वह इतने बड़े स्टार थे, लेकिन जमीन से काफी जुड़े हुए थे।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button