दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान ने देव आनंद की फिल्म ‘सीआईडी’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद उन्हें देव के साथ ‘सोलवा साल’ के लिए साइन किया गया और इस फिल्म का निर्देशन भी ‘सीआईडी’ के निर्देशक राज खोसला ने किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में वहीदा ने याद किया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने वो कपड़े पहनने से इनकार कर दिया था, जो निर्देशक ने उनके लिए चुने थे और इससे वह नाराज हो गए थे, लेकिन इन सबके बीच देव आनंद उनके साथ खड़े रहे और उनका समर्थन किया, क्योंकि उस समय वह नई थीं।
वहीदा ने कहा कि इस घटना के बाद वह जानती थीं कि देव उनके समर्थन में हैं और देव वह व्यक्ति हैं, जो जब भी कोई समस्या आती है तो उनकी मदद कर सकता है। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत राहत मिली कि देव मेरे समर्थन में थे। मैं इतनी खुश थी कि उस दिन के बाद मुझे लगा कि जब भी कोई समस्या होगी, मैं देव के पास जाऊंगी और वह उसे सुलझा लेंगे। देव आनंद और वहीदा रहमान ने गाइड, प्रेम पुजारी, काला बाजार जैसी कई अन्य फिल्मों में एक साथ काम किया।
Sunny Deol: ‘गदर 2’ के बाद क्या सच में सनी देओल ने साइन की है नई फिल्म? जानिए हकीकत