विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्ममेकर धर्म को बिजनेस बनाने के लिए धार्मिक नेताओं की आलोचना कर लाइमलाइट में आ गए हैं। विवेक ने अपने हालिया इंटरव्यू में आधुनिक धर्म गुरुओं की आलोचना की, साथ ही सवाल खड़ा किया कि इन गुरुओं को कंगना रणौत, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार जैसी मशहूर हस्तियों के साथ वीडियो बनाने की क्या जरूरत है।
विवेक अग्निहोत्री ने बिना नाम लिए आधुनिक धर्मगुरुओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग आलीशान जीवन बिता रहे हैं, कभी बुद्ध तो ऐसे नहीं रहे। विवेक ने कहा, ‘ये धर्मगुरु फाइव स्टार होटल जैसे आश्रम में रहते हैं, और लग्जरी गाड़ियों में सफर करते हैं।’ फिल्ममेकर ने जोड़ा कि ओशो आज के धर्मगुरु हैं। जिस्ट न्यूज को दिए इंटरव्यू में विवेक ने साफ किया, ‘आपने इन आधुनिक धर्मगुरुओं, फलाने के आश्रम देखे हैं? 5-स्टार, 7-8-10 स्टार रिसॉर्ट्स शर्म खा जायेंगे इनके सामने। ये प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन में घूमते हैं।’
विवेक अग्निहोत्री ने आगे जोड़ा, ‘आप कल्पना कीजिए कि बुद्ध निजी चार्टर्ड विमानों में घूम रहे हैं। क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि भगवान बुद्ध भी कुछ ऐसा ही कर रहे थे?’ विवेक यहीं नहीं रुके और अपने कटाक्ष को जारी रखते हुए पूछा कि इन गुरुओं को मशहूर हस्तियों के साथ वीडियो बनाने या उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने की जरूरत क्यों पड़ी। विवेक ने कहा, ‘इन धर्मगुरुओं के साथ 10-50 बॉडीगार्ड चल रहे हैं, और उनके आगे-पीछे लोग खड़े हुए हैं, कोई उनके जूते बंद कर रहा है, उनको माला पहना रहा है। मैंने अपनी आंखों से देखा है मैं इसलिए बोल रहा हूं। मैं कोई सुनी-सुनाई धारणाओं की बात नहीं कर रहा हूं।’
Gadar 2: मनीष वाधवा के पार्टी में पहुंचते ही ससुर ने त्यागे प्राण, मुंबई के जश्न से मेरठ में रुकी रहीं सांसें
विवेक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, ‘इस पॉडकास्ट को बनाते समय किसी भी सद्गुरु को चोट नहीं पहुंची।’ दूसरे ने लिखा, ‘यह सद्गुरु की बात कर रहे हैं।’ गौरतलब हो कि अक्षय कुमार, कंगना रणौत के साथ-साथ सामंथा रुथ प्रभु समेत कई सितारों ने सद्गुरु के साथ वीडियो साझा किए हैं, और सोशल मीडिया पोस्ट में उनके बारे में बात की है।