इन दिनों अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की जबर्दस्त धूम है। इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग महीनाभर हो गया है और इतने दिन बाद भी बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जुट रहे हैं। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर फिल्म जगत के तमाम सितारे भी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह इस फिल्म पर बोलते नजर आए।
हाल ही में विवान शाह वेब सीरीज ‘ताज’ के एक इवेंट में शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा भी नजर आईं। इस सीरीज में उनके पिता नसीरुद्दीन शाह ने अकबर का अहम रोल अदा किया है। हाल ही में विवान से इस सीरीज को लेकर सवाल किए गए, जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया। इसके अलावा उनसे अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर भी सवाल पूछा गया।
विवान से पूछा गया कि पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, उस पर क्या कहेंगे? इस पर विवान ने कहा, ‘सर हम बहुत ही दुखी स्थिति में हैं। हमारे देश की स्थिति बहुत दुख पहुंचाने वाली है। बहुत चिंतिति हालात हैं। मगर, हम इस विषय को नजरअंदाज करना चाहेंगे। भविष्य में जरूर इन सभी विषयों पर बात करेंगे।’ इसके बाद विवान से पूछा गया कि आपके डैडी पीएम को पसंद नहीं करते? इस पर विवान ने कहा, ‘सर इस विषय पर बात करके क्या फायदा? हम यहां आए हैं ताज को सेलिब्रेट करने को तो…वही करते हैं। जब सही वक्त होगा तो हम इन विषयों पर भी जरूर बात करेंगे।’
Mumbaikar Review: विजय सेतुपति का एक और विजयी अंदाज, पहली हिंदी फिल्म में बने ‘गैंगस्टर इन मेकिंग’