Entertainment

Virupaksha:साउथ में धूम के बाद साई की अब हिंदी धमक, बोले, मां के आशीर्वाद ने मुझे फिर से प्रशंसकों से मिलाया – Sai Dharam Tej And Samyuktha Menon Starrer Film Viripaksha Will Release In Hindi

साउथ के दो बड़े सुपर सितारों अल्लू अर्जुन और रामचरण के चचेरे भाई अभिनेता साई धर्म तेज की तेलुगू फिल्म ‘विरुपाक्ष’ तेलंगाना और हैदराबाद में धूम मचा रही है। साउथ सिनेमा के शौकीनों के लिए खुशखबरी अब ये है कि यह फिल्म शुक्रवार से देश भर में हिंदी में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का हिंदी ट्रेलर गुरुवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। इस दौरान साई धर्म तेज अपनी मां के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए और बोले, ‘मां के आशीर्वाद की वजह से ही आज मैं जिंदा हूं और फिर से अपने प्रशंसकों के सामने हूं।’



दो साल पहले अभिनेता साई धर्म तेज के साथ एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई थी जिसके बाद उनके ठीक होने की उम्मीद कम जताई जा रही थी। डॉक्टर भी उन्हें लेकर काफी दिनों तक चिंतित रहे। अपने उन दिनों को याद करते हुए साई धर्म तेज ने कहा, ‘मुझे याद है जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था तो लोगों को लगा था कि अब मैं रिटायर हो जाऊंगा लेकिन मैं वापस आया हूं। और यह सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मेरे सिर पर मेरी मां का हाथ है। इस दुनिया में मेरे लिए मां से बढ़कर और कुछ भी नहीं है। उनका मुस्कुराता हुआ हरा देख कर मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आज यहां इस कार्यक्रम के लिए भी मैं अपनी मां का आशीर्वाद लेकर आया हूं।’





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button