Entertainment
Vinayakan:मलयालम अभिनेता विनायकन की मुश्किलें बढ़ीं, इस मामले में पुलिस ने घर पर छापेमारी कर फोन किया जब्त – Malayalam Actor Vinayakan Phone Seized After Unpleasant Remarks On Late Former Chief Minister Oommen Chandy
विनायकन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मलयालम अभिनेता विनायकन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी पर उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर पुलिस ने अभिनेता के घर छापा मारा और उनका फोन जब्त कर लिया। पुलिस कर्मियों की एक टीम ने सबूत इकट्ठा करने के तहत कलूर में अभिनेता के अपार्टमेंट पर छापेमारी की।