Vijay Varma:तमन्ना की वजह से लाइमलाइट में रहने लगे विजय वर्मा! पैप कल्चर पर फूटा अभिनेता का गुस्सा – Vijay Varma On Pap Culture He Discuss How This Situation Escalated A Bit After Started Seeing Tamannaah Bhatia
विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता विजय वर्मा और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपने रिश्ते के एलान के बाद से ही फैंस का खासा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। कपल के जरिए रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद से पैपराजी भी इनकी हर एक एक्टिविटी पर नजरें गड़ाए हुए हैं। तमन्ना और विजय के बाहर निकलते ही पैपराजी इन्हें घेर लेते हैं। इसी को लेकर विजय वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही रिश्ते में आने के बाद पैप स्थिति को लेकर चौंकाने वाली बात कहते नजर आए हैं।
पैप कल्चर पर विजय वर्मा की दो टूक
इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव के दौरान, विजय ने बताया कि कैसे वह अपने दम पर काफी अच्छा कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने तमन्ना के साथ बाहर निकलना शुरू किया, पैप स्थिति थोड़ी बढ़ गई। विजय ने कहा, ‘यही वह जगह है जहां लोगों का दिमाग खराब हो गया। मैं इसे नियंत्रित नहीं कर सका, और कई बार वे सीधे मेरे दरवाजे पर आ जाते थे और उससे पहले मेरी बिल्डिंग में कोई नहीं आता था। मैं अंधेरी के इस अलग-थलग हिस्से में रहता हूं, ताकि किसी को पता न चले कि मैं कहां रहता हूं। मैं नहीं चाहता कि आप सभी मेरे घर के बाहर हो।’
तमन्ना की वजह से मिल रही ज्यादा अटैंशन
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपने एंथोलॉजी प्रोजेक्ट ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के प्रचार के दौरान अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। एक पिछले इंटरव्यू में विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया के साथ अपने संबंध पर सुर्खियों के बारे में खुलकर बात की थी। अभिनेता ने साझा किया था, ‘यह बहुत विनम्र और बहुत अच्छा है, लेकिन जब यह पहली बार हुआ तो मुझे इसकी आदत नहीं थी। मुझे अकेले घूमने की बहुत आदत थी। हम एक साथ बाहर जाते हैं और हमें बहुत अधिक अटैंशन मिलता है। मैं विशेष रूप से सहज नहीं हूं, लेकिन मैं बस इसकी आदत डालने की कोशिश कर रहा हूं।’
विजय वर्मा का वर्कफ्रंट
काम के मोर्चे पर, विजय वर्तमान में नेटफ्लिक्स थ्रिलर ‘जाने जां’ में नजर आ रहे हैं। सुजॉय घोष निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर, जयदीप अहलावत और पंकज सचदेवा भी हैं। इस रहस्य-थ्रिलर फिल्म की कहानी जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ द सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है। विजय वर्मा के पास होमी अदजानिया की ‘मर्डर मुबारक’ भी है।