Entertainment

Vijay Sharma:अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की ज्यूरी में शामिल हुई थीं विजय शर्मा, चौथी बार मिला था मौका – Vijay Sharma Included In The Jury Of International Film Festival Know Details

Vijay Sharma Included in The Jury Of International Film Festival Know Details

विजय शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


समालोचक, विश्व साहित्य अध्येता और सिनेमा विशेषज्ञ विजय शर्मा 7वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल, सिनसिनाटी की ज्यूरी में शामिल थीं। यह फेस्टिवल 17 से 20 अगस्त 2023 तक चला। द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनसिनाटी अपने ढंग का सिनसिनाटी तथा ओहायो में होने वाला एकमात्र साउथ एशियन फिल्म समारोह है। इसमें साउथ एशिया में बनाई शॉर्ट फीचर एवं डॉक्युमेंट्री दिखाई जाती हैं।

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को मौका

यह फिल्म फेस्टिवल फिल्म बनाने वालों, अभिनेताओं तथा फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को अपने काम के प्रदर्शन का मौका देता है। साथ ही इस फेस्टिवल के दौरान हॉलीवुड सिनेमा से जुड़े लोगों, पत्रकारों और अलग-अलग देशों से आए दर्शकों के बीच बेहतर संवाद होता है। इस भारतीय समारोह की चुनी और पुरस्कृत कई फिल्मों को कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इनमें से कई फिल्में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं। विजय शर्मा के साथ फिल्म कलरिस्ट रतन सिल शर्मा एवं फिल्म लेखन के लिए स्वर्ण कमल पुरस्कृत रत्नोत्तमा सेनगुप्ता ज्यूरी में शामिल थीं। यह ज्यूरी क्रिस्टोफर डॉल्टन द्वारा स्थापित फिल्म स्टूडियो ‘द हाउस ऑफ इल्यूशन्स’ ने बनाई थी। इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य सिने-जगत से जुड़ी प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें अच्छा सिनेमा बनाने के लिए प्रेरित करना है।

Jawan: शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन चेन्नई में होगा फिल्म जवान का म्यूजिक लॉन्च

इन फिल्मों ने मारी बाजी

समारोह में प्रतियोगिता के लिए जो फिल्में आई थीं, उनमें से सर्वोत्तम फिल्म, निर्देशक, अभिनेता चुनना ज्यूरी के लिए एक बड़ी चुनौती थी। फिल्मों में स्त्रियों का कार्य हैरान करने वाला था, जिससे सिनेमा के अच्छे भविष्य की आशा बंधती है। ‘द हाउस ऑफ इल्यूशन्स’ की ज्यूरी ने सर्वोत्तम स्त्री निर्देशक का पुरस्कार गैरकानूनी प्रवासी जीवन पर बनी फिल्म ‘फूटप्रिंट्स ऑन वाटर’ के लिए नथैलिया स्याम को दिया। इसी फिल्म के प्रमुख पात्र के अभिनेता आदिल हुसैन को ‘द फिल्म क्रिटिक्स सर्किल ऑफ इंडिया’ (विजय शर्मा इस संस्था की भी सदस्य हैं।) ने भी पुरस्कृत किया था, साथ ही इसे सर्वोत्तम प्रथम फिल्म का सम्मान भी मिला था।

Priyanka Agrawal National Awards 2023: प्रियंका अग्रवाल ने साउथ से सीखे ये सबक, कामयाबी के अनमोल पांच मंत्र

इन फेस्टिवल की ज्यूरी में भी रहीं शामिल

सम्मानित ज्यूरी ने डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’ (निशा पाहुजा) को विशेष रूप से मेंशन किया। साथ ही ‘द हाउस ऑफ इल्यूशन्स’ ज्यूरी ने मनोवैज्ञानिक लघु फिल्म ‘बैड एग’ की दोहरी भूमिका के लिए अभिनेत्री जोया हुसैन को खासतौर इंगित किया। यह चौथी बार है, जब विजय शर्मा सिने-ज्यूरी में शामिल हुई हैं। इसके पहले वे 5वें चलचित्रम नेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल, सीआईएफएफसीवाई फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में रही हैं। 13 वर्षों से साहित्य, सिनेमा, कला संस्था ‘सृजन संवाद’ का संचालन कर रही हैं। सिनेमा पर उनकी दस पुस्तकें प्रकाशित हैं।

Vijay Varma: सीरियल किलर की भूमिका नहीं निभाना चाहते विजय, बोले- मैं हर हफ्ते ऐसी कहानियों को ‘नो’ कह रहा हूं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button