Vijay 69:यशराज फिल्म्स ने की ‘विजय 69’ की घोषणा, अनुपम खेर निभाएंगे मुख्य भूमिका – Anupam Kher Will Play A Lead Role In Vijay 69 And Film Will Prepare By Yrf Entertainment
अनुपम खेर-विजय 69
– फोटो : social media
विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने हाल ही में यशराज फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म विजय 69 को लेकर घोषणा की है। इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो कि एक उम्रदराज व्यक्ति के जीवन का वर्णन करेगी। फिल्म में वह व्यक्ति 69 साल की उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है। इस फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे, जो इससे पहले यशराज फिल्म्स के साथ मेरी प्यारी बिंदु के लिए भी काम कर चुके हैं। उन्होंने मीरा नायर की द नेमसेक, आमिर खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म तारे जमीन पर और दीपा मेहता की वाटर जैसी प्रशंसित फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है।