Vidya Balan:’इश्किया’ से पहले अपने करियर से खुश नहीं थीं विद्या, बोलीं- लगता था कि मेरा कोई योगदान ही नहीं – Vidya Balan Opens Up On Gender Equality In Cinema Neeyat Actress Says After Ishqiya I Felt Reborn As An Actor
विद्या बालन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विद्या बालन अपने अभिनय और फिल्मों से अलग तमाम मुद्दों पर खुलकर बात रखती हैं। इंडस्ट्री में मौजूद लैंगिक भेदभाव पर उन्होंने कई बार बोला है। एक बार फिर एक्ट्रेस इस मुद्दे पर बात करती नजर आईं। बता दें कि हाल ही में विद्या बालन ने नंदिता दास और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के साथ एक इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने फिल्मों में महिलाओं की भूमिका पर बात की। साथ ही अपनी फिल्मों पर भी वह बोलती नजर आईं। विद्या बालन ने कहा कि फिल्म ‘इश्किया’ से पहले वह अपने करियर से खुश नहीं थीं।
सफलता मिली पर संतुष्टि नहीं
विद्या बालन का कहना है कि अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने जो रोल अदा किए, उससे उन्हें सफलता तो मिली, लेकिन संतुष्टि नहीं मिली। एक्ट्रेस का कहना है, ‘मैंने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई रोमांटिक रोल किए। लेकिन, मुझे उनसे संतुष्टि नहीं मिली। मैं कुछ और बेहतर करना चाहती थी। मुझे ऐसा लगता था कि मेरा कोई योगदान नहीं है। तब फिल्म ‘इश्किया’ से मेरी तलाश पूरी हुई। इस फिल्म को करने के बाद मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे बतौर एक्टर मेरा पुनर्जन्म हुआ है।’
‘मिशन मंगल’ का भी किया जिक्र
बातचीत में विद्या बालन ने इंडस्ट्री में लैंगिक भेदभाव पर भी बात की और कहा, ‘अगर कोई महिला फिल्म निर्देशक फिल्म में महिला तकनीशियनों को काम पर रखती हैं और क्रू में भी महिलाओं की भर्ती की जाती है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ खराब है।’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में वह बदलाव देखा है। हमें किसी को भी एक व्यक्ति के रूप में देखना चाहिए, किसी को उसके जेंडर के आधार पर जज नहीं करना चाहिए।’
इस फिल्म में आएंगी नजर
बता दें कि विद्या बालन ने वर्ष 2005 में ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में कदम रखे। फिल्म ‘इश्कियां’ से पहले उन्होंने ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘किस्मत कनेक्शन’ और ‘हे बेबी’ जैसी फिल्मों में लीड रोल अदा किए। विद्या जल्द ही फिल्म ‘नीयत’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक डिटेक्टिव के रोल में दिखेंगी। ‘नीयत’ में राम कपूर और राहुल बोस जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे।