Video:रियल मैड्रिड-एसी मिलान मैच से पहले हादसा, लाइव शो के दौरान गिरा यह दिग्गज फुटबॉलर; हालत स्थिर – Video Watch Shaka Hislop Collapses On Live Camera During Pre-game Chat Real Madrid Vs Ac Milan In Usa
शाका हिसलोप नीचे गिरते हुए
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड और इटली के क्लब एसी मिलान के बीच दोस्ताना मैच खेला गया। दोनों टीमें प्री-सीजन टूर के लिए अमेरिका गई हैं। रियल मैड्रिड और एसी मिलान के बीच मैच से पहले रोज बाउल स्टेडियम में एक हादसा हुआ। इंग्लैंड के क्लब वेस्ट हैम के पूर्व गोलकीपर शाका हिसलोप लाइव शो के दौरान अचानक गिर गए। हिसलोप को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी हालत स्थिर है।
शाका हिसलोप ब्रॉडकास्टर ईएसपीएन के साथ फुटबॉल एक्सपर्ट के तौर पर जुड़े हैं। 54 साल के हिसलोप रियल मैड्रिड और एसी मिलान के बीच मैच से पहले डैन थॉमस के साथ बातचीत कर रहे थे। अचानक वह हंसते हुए नीचे गिर गए। इसे देखकर सभी हैरान हो गए। डैन थॉमस ने तुरंत ही सहायता मांगी और फिर हिसलोप को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने हाफटाइम के बाद दर्शकों को हिसलोप के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
Prayers up for Shaka Hislop💙 pic.twitter.com/4h7i5SBYB1
— CarefreeLewisG🇪🇹 (@CarefreeLewisG) July 24, 2023