Video:राहुल गांधी ने दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा का साझा किया वीडियो, ट्रक ड्राइवरों के साथ बातचीत को बताया अद्भुत – Rahul Gandhi Shares Video Of His Yatra With Truck Drivers Travelling On Delhi-chandigarh Highway
राहुल गांधी का ट्रक में सफर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों के साथ दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर अपनी यात्रा के दौरान उनके साथ हुई बातचीत का वीडियो साझा किया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को सुनने के लिए बीते सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा की थी।
6 घंटो की दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक ड्राइवरों के साथ दिलचस्प बातचीत!
24 घंटे सड़कों पर बिताकर, वो भारत के हर कोने को जोड़ते हैं।
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/2O2eYxuj0P pic.twitter.com/ZBDe7UaYot
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 29, 2023
वीडियो साझा कर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, छह घंटों की दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक ड्राइवरों के साथ दिलचस्प बातचीत हुई। राहुल ने आगे लिखा, ट्रक ड्राइवर 24 घंटे सड़कों पर बिताकर भारत के हर कोने को जोड़ते हैं। 35 सेकंड के वीडियो में राहुल गांधी ट्रक के अंदर बैठने के साथ एक ढाबे पर ड्राइवरों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस नेता ने अपनी यात्रा के पूरे वीडियो का लिंक अपने यूट्यूब पेज पर भी साझा किया है।