Video:रणवीर सिंह ने ‘फुटबॉल के लीजेंड्स’ से की मुलाकात, दिग्गज मैनेजर आर्सेन वेंगर को देखकर हुए रोमांचित – Video Ranveer Singh Meets Legends Of Football Thrilled To See Legendary Manager Arsene Wenger
पीटर स्माइकल, रियो फर्डिनेंड, रणवीर सिंह, आर्सेन वेंगर और पीटर चेक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह का खेलों के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। वह क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक को काफी पसंद करते हैं। रणवीर भारत में इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के एंबेसडर भी हैं। विभिन्न खेलों के बारे में उन्हें काफी जानकारी है। रणवीर सिंह पिछले पांच दिनों से ब्रिटेन में हैं। वह प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान स्टेडियम में दिखे हैं। हाल ही में रणवीर ने फुटबॉल के दिग्गजों से मुलाकात की है।
रणवीर सिंह को आर्सेनल के दिग्गज मैनेजर आर्सेन वेंगर से मुलाकात की। वेंगर को देखकर रणवीर रोमांचित हो गए। वह वेंगर के सामने झुक गए। आर्सेनल के पूर्व कोच ने भी उन्हें सम्मान दिया। प्रीमियर लीग हॉल फेम कार्यक्रम के दौरान वेंगर और रणवीर के अलावा पीटर स्माइकल, रियो फर्डिनेंड और पीटर चेक भी मौजूद थे।
Legends of Football ⚽️@Pschmeichel1 @rioferdy5 #ArseneWenger @PetrCech @premierleague @PLforIndia #PLHallOfFame pic.twitter.com/3CNzCBiX2W
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 4, 2023
मैच देखने पहुंचे रणवीर
ब्रिटेन यात्रा पर रणवीर ने फुलहम बनाम मैनचेस्टर सिटी का मैच देखा। वह लीसेस्टर सिटी बनाम एवर्टन के मैच के दौरान भी मौजूद थे। उन्होंने अपनी यात्रा का अंत आर्सेनल बनाम चेल्सी के मैच से किया। इस मुकाबले में आर्सेनल ने चेल्सी को 3-1 से हराया। किंग पावर स्टेडियम में लीसेस्टर सिटी और एवर्टन के बीच खेल देखने से पहले रणवीर ने लीसेस्टर सिटी के भारतीय प्रशंसकों से मुलाकात की।
The moment @RanveerOfficial had been waiting for 🥹#PLHallOfFame pic.twitter.com/e3o0zbAQHl
— Premier League India (@PLforIndia) May 4, 2023
रणवीर सिंह ने क्या कहा?
इस यात्रा के अनुभव के बारे में बताते हुए रणवीर सिंह ने कहा, “मैचों के दौरान स्टेडियम में माहौल का अनुभव करना जादुई था। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों को खेलते देखना खुशी की बात है। खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए लड़ रहे हैं और खचाखच भरे स्टेडियम फैंस उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं।”
Time to settle this.
Is @cesc4official a @ChelseaFC legend or an @Arsenal legend? 😉 pic.twitter.com/fbRcD6DGJC
— Premier League India (@PLforIndia) May 4, 2023
फैब्रेगास को बताया आर्सेनल का दिग्गज
इस दौरे में रणवीर सिंह को फुटबॉल के कई दिग्गजों से मिलने का मौका मिला। रणवीर ने आर्सेनल के स्टेडियम में स्काई स्पोर्ट्स मैच डे शो में भी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्हें सेस्क फैब्रेगास, जिमी फ्लॉयड हैसलबैंक और पैट्रिक वीरा के साथ बातचीत करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि सेस्क फैब्रेगास चेल्सी के नहीं, आर्सेनल के दिग्गज हैं। बता दें कि फैब्रेगास आर्सेनल और चेल्सी दोनों के लिए खेल चुके हैं।