Video:मेसी पर चढ़ा मार्वल फिल्मों का जादू, थॉर के बाद ‘वकांडा फॉरएवर’ अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो वायरल – Lionel Messi Wakanda Forever Celebration After Thor Thor Celebration In Major League Soccer
लियोनल मेसी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लियोनेल मेसी अपने नए क्लब इंटर मियामी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस क्लब के लिए अपने पहले तीन मैचों में मेसी ने पांच गोल करके अमेरिका में सनसनी मचा दी है। अब उनके क्लब का लक्ष्य लीग कप का खिताब जीतना है। इस बीच मेसी अपने जश्न मनाने के अंदाज के चलते भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। मेसी ने ऑरलैंडो सिटी के खिलाफ एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और इंटर मियामी को 3-1 से जीत दिलाई। इस जीत की बदौलत उनकी टीम अंतिम-16 में पहुंच गई।
अटलांटा यूनाइटेड के साथ लीग कप मुकाबले में गोल करने के बाद मेसी ने अपनी मुट्ठी बंद करने से पहले टचलाइन पर मौजूद लोगों की ओर अपना हाथ बढ़ाया। शुरू में यह कयास लगाए गए कि वह डेविड बेकहम की ओर “होल्ड माई बीयर” इशारा कर रहे थे। (जब कोई इंसाम मुश्किल काम आसानी से कर लेता है तो वह ऐसा करके जश्न मनाता है) एंटोनेला रोकुजो ने बाद में खुलासा किया कि मेसी मार्वेस फिल्म के सुपर हीरो थॉर के अंदाज में जश्न मना रहे थे और वह अपने बेटों के लिए यह ईशारा कर रहे थे।
View this post on Instagram
मैदान में मौजूद फैंस आश्चर्यचकित रह गए कि मेसी के इस इशारे का अर्थ क्या है, लेकिन ऐसा लगता है कि उनका परिवार इसे जानता था। मेस्सी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो ने इंस्टाग्राम पर उनके जश्न का अर्थ बताया। उन्होंने जश्न मनाते हुए मेस्सी की एक तस्वीर पोस्ट की और थॉर का जीआईएफ भी जोड़ा। मेसी का बड़ा बेटा थियागो मार्वल का बहुत बड़ा फैन है और थॉर उनके पसंदीदा सुपरहीरो हैं। तो ऐसा लगता है कि मेस्सी असगर्डियन नायक को श्रद्धांजलि देना चाहते थे।
इसके बाद मेसी ने बुधवार को ऑरलैंडो सिटी के खिलाफ लीग कप मुकाबले में गोल करने के बाद अलग अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने एक बार फिर मार्वल फिल्म के सुपर हीरो के अंदाज में गोल का जश्न मनाया। इस बार मेसी ने जश्न मनाने के लिए ब्लैक पैंथर का अंदाज चुना। मेसी ने वकांडा फारएवर वाले अंदाज में गोल का जश्न मनाया।