Video:बॉक्स के अंदर फाउल पर मिलने वाली थी पेनल्टी, रोनाल्डो ने रेफरी से कहकर बदलवाया फैसला, फैंस का दिल जीता – Cristiano Ronaldo Selfless Act After Being Awarded Penalty Stuns Internet, Watch Video
रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोमवार को मैदान पर अपनी एक हरकत से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। एशियाई चैम्पियंस लीग में पर्सेपोलिस के खिलाफ अपनी टीम अल नस्र के मुकाबले के दौरान रोनाल्डो ने रेफरी को पेनल्टी का फैसला पलटने के लिए कहा। यह देखकर फैंस हैरान रह गए। रोनाल्डो को अक्सर देखा गया है कि वह पेनल्टी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन इस मैच में उन्होंने पेनल्टी लेने से मना कर दिया। फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि रोनाल्डो ने दिल जीत लिया।