Video:नौ साल बाद Wwe में लौटे सीएम पंक, सरवाइवर सीरीज में की वापसी, ट्रिपल एच ने इस तरह कराई खुफिया एंट्री – Cm Punk Returns To Wwe After Nine Years In Survivor Series, Triple H Made Secret Entry Plan; Watch Video
ट्रिपल एच और सीएम पंक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) में सीएम पंक की वापसी हो चुकी है। रविवार को सरवाइवर सीरीज में रेसलर पंक ने वापसी की। उनकी नौ साल बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी हुई है। इस शो में पिछला मैच उन्होंने जनवरी 2014 में रॉयल रंबल में खेला था। उसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई से खराब रिश्ते के कारण उन्होंने इस शो को तत्काल छोड़ दिया था और फिर कंपनी के सीओओ ट्रिपल एच और विंस मैकमेहन के बारे बयानबाजी की थी। तब ऐसा लगा था कि सीएम पंक इस कंपनी के साथ दोबारा नहीं जुड़ेंगे। हालांकि, नौ साल बाद अब उन्होंने वापसी की है। कंपनी के सीओओ ट्रिपल एच ने उनकी वापसी के लिए खुफिया प्लान बनाया था, जिसके बारे में किसी को पता नहीं था।