Entertainment
Vicky Kaushal Birthday:विक्की के बर्थडे पर Zhzb के मेकर्स ने फैंस को दिया तोहफा, रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना – Zara Hatke Zara Bachke First Song Phir Aur Kya Chahiye Released On Vicky Kaushal Birthday
जरा हटके जरा बचके
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विक्की कौशल आज (16 मई) को अपना बर्थडे मना रहे हैं। इस खास दिन पर जरा हटके जरा बचके फिल्म के मेकर्स ने विक्की कै फैंस को शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, निर्माताओें ने निर्माताओं ने उनकी आगामी फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने का टाइटल ‘फिर और क्या चाहिए” है।