Vicky Kaushal-abhishek:सफल शादीशुदा जिंदगी के लिए अभिषेक बच्चन ने विक्की को दी थी सलाह, बताई थी यह तरकीब – Vicky Kaushal Manmarziyaan Co Actor Abhishek Bachchan Gave Him This Advice For A Happy Married Life
अभिषेक बच्चन-विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता विक्की कौशल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। विक्की अपने अभिनय और फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी खूब चर्चा में रहते हैं। 2021 में उन्होंने कटरीना कैफ के साथ शादी की। विक्की-कैट फैंस की पसंदीदा जोड़ी में शुमार हैं। दोनों के बीच जबर्दस्त बॉन्डिंग है। विक्की कौशल का कहना है कि खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए उन्हें एक्टर अभिषेक बच्चन ने कुछ सॉलिड सलाह दीं।
यह तरीका होगा मददगार
विक्की कौशल ने खुलासा किया कि अभिषेक ने उन्हें यह सलाह तब दी थी जब वे ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग कर रहे थे। तब तक विक्की और कटरीना कैफ की मुलाकात तक नहीं हुई थी। उस दौरान अभिषेक बच्चन ने उन्हें सलाह दी थी कि सोने से पहले सॉरी जरूर बोलें और उठने के तुरंत बाद सबसे पहले माफी मांगे। अभिषेक बच्चन ने कहा था कि यह तरीका शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने में मददगार होता है।
विक्की को पसंद आई सलाह
विक्की कौशल के मुताबिक अभिषेक बच्चन की कही यह बात एक बेहद कारगर सलाह लगी। बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय कई बार सार्वजनिक रूप से यह बात कह चुके हैं कि वे दोनों गुस्से में दिन को कभी खत्म नहीं करते हैं। अगर कभी किसी बात पर असहमति होती है, जो कि सामान्य सी बात है तो सोने से पहले अभिषेक बच्चन हमेशा उस मसले को खत्म करने की कोशिश करते हैं।
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म दो जून को दस्तक देगी। वहीं, कटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी।