विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘जरा हटके जरा बचके’ हिट होने के बाद इस फिल्म से विक्की कौशल बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इस बीच भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने हाल ही में अपने निजी जीवन और अनुभवों के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता शाम कौशल को जब सेट पर अपमानित किया जाता था, तब उनके और उनके परिवार के सामने रोया करते थे।
विक्की कौशल अपने पिता शाम कौशल के बेहद करीब है। बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल यूं तो कई बड़ी फिल्मों में स्टार्स को एक्शन सिखाते हैं, लेकिन उन्हें भी कई बार सेट पर अपमानित किया गया है। एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें और उनके भाई सनी को मजबूत बनाया क्योंकि उन्होंने उनसे कभी कुछ नहीं छिपाया। उन्होंने याद करते हुए कहा कि जब उनके पिता सिर्फ एक स्टंटमैन थे तो सेट पर अपमानित होने पर उनके पिता उनके सामने रो पड़े थे। उन्होंने कहा कि जब उनके पिता उनकी मां के सामने रोते थे, तब भी वह उनके पास आते थे और उनसे कहते थे, ‘मैं आज तुम्हारी मां के लिए रोया।’
TV Celebs: मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए ये टीवी सितारे, एक अभिनेत्री तो राजघराने से रखती हैं ताल्लुक
विक्की कौशल ने आगे कहा, ‘मेरी मां हमें यह भी बताती थीं कि जब तुम्हारे पिता सिर्फ एक स्टंटमैन थे, तब सेट पर सबके सामने उनके सीनियर्स ने उन्हें डांटा था, जिसके बाद वह रो पड़े थे।’ अभिनेता ने बताया कि उनके माता-पिता ने यह सुनिश्चित किया कि उनसे कुछ भी न छिपाया जाए ताकि वे भावनात्मक रूप से मजबूत हो सकें। अपने पिता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता परिवार के ऐसे विशिष्ट व्यक्ति रहे हैं, जिन्होंने हमें भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश की।’
Actress: अभिनेत्री से शख्स ने काम का झांसा देकर की संबंध बनाने की मांग, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने अपने पिता शाम कौशल के बारे में आगे बताते हुए कहा, ‘मेरे पिता ने यह सुनिश्चित किया कि आप मजबूत इंसान बनें। आप जानते हैं कि जब चीजें अनुकूल न हों तो उनसे कैसे लड़ना है। ज्यादातर समय वे आपके विरुद्ध होते हैं। जिंदगी ऐसी ही है।’ विक्की कौशल अपने माता-पिता और भाई के बहुत करीब हैं। कटरीना और विक्की अक्सर परिवार के साथ समय बिताते नजर आते हैं।
Dono Trailer: मंच पर एक साथ दिखे ‘सोहनी महिवाल’, पोते की पहली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए धर्मेंद्र