Entertainment

Vicky Kaushal:सुबह उठते ही कटरीना से दूर रहना पसंद करते हैं विक्की कौशल, बेहद दिलचस्प है वजह – Vicky Kaushal Wants To Distance Himself From Katrina Kaif In Early Morning Know Details

सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर फिल्म जरा हटके बचके को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय होने वाला है। यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फैंस को दोनों की जोड़ी और कहानी दोनों पसंद आ रही है। मिडिल क्लास फैमिली से जुड़ी स्टोरी देखने के बाद लोग काफी खुश हो रहे हैं। वहीं सारा और विक्की भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस दौरान विक्की कौशन ने अपनी शादी से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किए हैं। कटरीना को लेकर एक किस्सा और है, जिसे सुनकर फैंस चौंक सकते हैं। 




इसके अलावा इसके अलावा विक्की ने यह भी बताया, ‘कटरीना हर हफ्ते में एक दिन टिपीकल हाउस वाइफ बन जाती हैं और घर के बजट के लिए एक मीटिंग करती हैं। उस वक्त मुझे बहुत ही मजा आता है और मैं सब काम छोड़कर वहां दर्शक बन जाता हूं और पॉपकॉर्न लेकर बैठ जाता हूं।’ 


वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जरा हटके जरा बचके के अलावा सैम बहादुर को लेकर चर्चा में थे, लेकिन खबरों के अनुसार फिलहाल यह फिल्म ठंडे बस्ते में जा चुकी है। वहीं कटरीना की बात करें तो वह टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा पठान वर्सेज टाइगर में भी उनके नजर आने के चर्चे हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button