Entertainment

Vicky Kaushal:’विशेषज्ञों ने कहा था ऐसी फिल्में नहीं चलेंगी’, जरा हटके जरा बचके की सफलता पर बोले विक्की कौशल – Vicky Kaushal On Zara Hatke Zara Bachke Success Says Experts Said Such Films Would Not Work Read

Vicky Kaushal On Zara Hatke Zara Bachke Success says Experts Said Such Films Would not Work read

विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में विक्की कौशल को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म एक्टर सिंगिंग सेंसेशन भजन कुमार के रूप में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘कन्हैया ट्विटर पे आजा’ लॉन्च किया, जो फिल्म में विक्की कौशल का बड़ा एंट्री सॉन्ग है। विक्की कौशल को आखिरी बार जरा हटके जरा बचके में देखा गया था, जिसमें सारा अली खान उनके अपोजिट नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया था। उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को काफी प्यार मिला था। विक्की ने हाल ही में फिल्म की सफलता के बारे में बात की और खुलासा किया कि विशेषज्ञों ने उनसे कहा था कि जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्में नहीं चलेंगी।

विशेषज्ञों ने कहा था नहीं चलेगी फिल्म 

उन्होंने कहा, ”मैं इस अवसर पर दर्शकों का धन्यवाद करना चाहता हूं और अपना आभार व्यक्त करने के लिए मीडिया और लोगों के साथ बातचीत करना चाहता हूं, जो जरा हटके जरा बचके के साथ हुआ, उनके गानो के साथ हुआ, यह वास्तव में विशेष था और सारा श्रेय लोगों को जाता है, जिन्होंने इतना प्यार दिया, उन गानो को, उस कहानी को, उस फिल्म को। उन्हें धन्यवाद। एक समय में, जब विशेषज्ञ कह रहे थे कि ऐसी फिल्में नहीं चलेंगी, यह ओटीटी के लिए हैं।” विक्की ने आगे कहा, ”उस फिल्म से लेकर अभी तक यह हमारे इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है।”

Vijay Deverakonda: ‘खुशी’ के बाद अगली फिल्म के लिए तैयार विजय देवरकोंडा, इस मशहूर निर्देशक संग मिलाएंगे हाथ

सितंबर में रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की बात करें तो फिल्म में मानुषी छिल्लर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन, सृष्टि दीक्षित, भुवन अरोड़ा, आशुतोष उज्जवल और भारती पेरवानी भी हैं। यह 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें-  Ayushmann Khurrana: ‘जवान’ और ‘गदर 2’ के बीच ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने बना ली जगह, फिल्म की सफलता पर बोले आयुष्मान

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button