विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चा में हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का रोल अदा किया है। फिल्म का टीजर जारी हो चुका है। हाल ही में विक्की कौशल इस फिल्म के बारे में चर्चा करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह किरदार उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा।
विक्की कौशल का कहना है कि सैम मानेकशॉ का किरदार अदा करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना की वर्दी पहनना और सैम मानेकशॉ की जैसी नेम प्लेट लगाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है’। इस पूरी प्रक्रिया में एडीजीपीआई (अतिरिक्त सार्वजनिक सूचना महानिदेशालय) और भारतीय सेना ने पूरा सपोर्ट किया, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं’।
अभिनेता ने कहा, ‘मुझे उनकी युवा उम्र की भूमिका अदा करनी थी, जिसकी बहुत ज्यादा जानकारियां नहीं मिल पा रही थीं। सिर्फ कुछ फोटो डॉक्यूमेंट ही मौजूद थे। हम कई बार उनके पोते से मिले। उनसे पूछा कि वह किस तरह चलते थे, उनकी बॉडी लैंग्वेज कैसी थी। अपने किरदार को मजबूत बनाने के लिए ये जानकारियां मेरे बहुत काम आईं। बता दें कि यह फिल्म इसी साल पहली दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से होगा।
Amaan: ‘सोशल मीडिया पर पॉपुलर होकर भी लोग नहीं जानते हैं’, पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली के बेटे अमान का दावा