Entertainment

Vicky Kaushal:बॉलीवुड में कटरीना के 20 साल पूरे होने पर विक्की ने की पत्नी की जमकर तारीफ, बताया- असली स्टार – Vicky Kaushal The Great Indian Family Actor Expresses Views On Wife Katrina Completing 20 Years In Bollywood

Vicky Kaushal The Great Indian Family actor expresses views On Wife Katrina Completing 20 Years In Bollywood

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : Instagram

विस्तार


विक्की कौशल और कटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। उनकी गिनती पावर कपल्स में होती है। दोनों सोशल मीडिया से लेकर लोगों के सामने तक एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते रहते हैं। कटरीना और विक्की की बॉन्डिंग हमें अक्सर एक-दूसरे के लिए दिए गए उनके बयानों में नजर आती है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला जब विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में कटरीना के 20 साल पूरे होने की तारीफ की।

विक्की कौशल ने की कटरीना की सराहना

कटरीना कैफ अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी हैं। वह इंडस्ट्री की सफलतम अभिनेत्रियों में हैं, जिनका सफर सभी को प्रेरित करता है। ऐसे सिर्फ दुनिया को ही नहीं बल्कि उनके पति विक्की कौशल को भी लगता है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विक्की ने अपनी पत्नी कटरीना की तारीफ की और फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने पर उनकी सराहना भी की।

Fact Check: वहीदा रहमान हैं ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ पर डांस कर रही महिला? यहां जानें वायरल वीडियो का सच

फाइटर हैं कटरीना

कटरीना के 20 साल पूरे होने को बहुत प्रेरणादायक बताते हुए विक्की कौशल ने कहा, ‘अब उन्हें और भी ज्यादा जानने को मिल रहा है, यह वास्तव में प्रेरणादायक है। अब मैं उन्हें एक इंसान के रूप में जानता हूं, और वह एक असली फाइटर हैं, खासकर जब चीजें उनके पक्ष में काम नहीं कर रही हैं। वह आगे बढ़ने वाली हैं। मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं। मेरी मानसिकता बहुत अलग है। मैं अधिक चिल्लर हूं। मैं कहता हूं, आराम करो, हो जाएगा, लेकिन वह एक फाइटर की तरह हैं। वह जो चाहती हैं उसे पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं।’

Gauri Khurana: है ना, बोलो बोलो, पापा को मम्मी से, मम्मी को…, इस गाने की बाल कलाकार को पहचानते हैं?

विक्की कौशल के मुताबिक असली स्टार है कटरीना

अभिनेता ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ है कि कटरीना जैसी हैं और उन्होंने पिछले 20 सालों में अपने लिए जो हासिल किया है वह अद्भुत है। विक्की कौशल बोले, ‘वह कहां से आई और फिर यहां रहना और यहां को अपनाना, यह अविश्वसनीय है। वह निश्चित रूप से एक स्टार हैं।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल इस समय ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में काम करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनके पास सैप बहादुर और मेरे महबूब मेरे सनम जैसी फिल्में हैं।

Mandali: रामलीला के मंच पर होने लगे आइटम नंबर, कानपुर के राकेश चतुर्वेदी ने इसी थीम पर बना डाली फिल्म ‘मंडली’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button