Entertainment

Vicky Kaushal:’जवान’ की रिलीज टलते ही लगी विकी कौशल की लॉटरी, फिल्म के नाम से पहले तय हुई रिलीज डेट – Vicky Kaushal And Sara Ali Khan Untitled Film Releasing On 2nd June After Shahrukh Khan Jawan Release Date

Vicky Kaushal and Sara Ali Khan Untitled Film releasing on 2nd June  After Shahrukh Khan Jawan release date

विक्की-सारा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ के बाद अब अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थीं। पहले ‘जवान’ दो जून के दिन सिनेमाघरों में कदम रखने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने ऐलान किया है कि यह फिल्म अब सात सितंबर को रिलीज होने वाली है। ‘जवान’ की रिलीज डेट में होने वाले बदलाव की वजह से बॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज डेट आया है, जिनमें विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म भी है।

 

इस दिन रिलीज होगी विक्की और सारा की फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के रिलीज डेट टलने से कई सितारों की चांदी हुई है, जिनमें एक विक्की कौशल का नाम भी आता है।’जवा’न की रिलीज डेट टलने के बाद आनन फानन में मेकर्स ने विक्की की फिल्म के टाइटल से पहले इसके रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल खत्म होना बॉलीवुड फिल्मों के लिए हमेशा फायदेमंद रहा है क्योंकि इसके बाद ऑडियंस सिनेमाघरों का रुख करते हैं। ऐसे में मेकर्स को रिलीज के लिए यह तारीख एकदम परफेक्ट लगी है।

Priyanka Chahar: अंकित गुप्ता संग रिश्ते पर प्रियंका चाहर चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, बयान से तोड़ा फैंस का दिल

 

जल्द ही रिलीज होगा ट्रेलर

खबर यह भी आ रही है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म के टाइटल की घोषणा करेंगे, इसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। यह खबर सुनकर विक्की और सारा अली खान के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। फैंस दोनों को स्क्रीन पर साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ फैंस फिल्म के टाइटल को भी जानना चाहते हैं, जिसकी घोषणा 16 मई को की जाएगी।

Shaan: गायक शान की एक्टिंग में शानदार वापसी, अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही इस फिल्म में आएंगे नजर

 

पहली बार साथ नजर आएंगे विक्की और सारा

आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार साथ में स्क्रीन पर रोमांस करते दिखाई देंगे। इन दोनों कलाकारों ने इस मूवी से पहले कभी भी हाथ नहीं मिलाया था। अब देखना है कि इस फ्रेश जोड़ी को फैंस कितना पसंद करती है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button