Entertainment

Vickat:विक्की कौशल के बर्थडे को खास बनाने के लिए क्या करती हैं कटरीना कैफ? नेशनल टेलीविजन पर खुली पोल – Vicky Kaushal Reveals On The Kapil Sharma Show How Wife Katrina Kaif Makes His Birthday Special Vickat

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। जोड़े को हमेशा एक-दूजे पर प्यार लुटाते और पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे कर लोगों का दिल जीतते देखा जाता है। बीते दिन विक्की कौशल, ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का प्रमोशन करते नजर आए। इसी दौरान विक्की ने वाइफ कटरीना को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए। साथ ही बताया कि कटरीना कैसे हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखते हुए उनके जन्मदिन की प्लानिंग करती हैं। 



विक्की कौशल इन दिनों फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक्टर ने बीते 16 मई को अपना जन्मदिन मनाया। इस खास अवसर पर कटरीना ने पति के नाम स्पेशल पोस्ट साझा किया था। वहीं, कपिल को शो में विक्की से जन्मदिन के जश्न को लेकर सवाल पूछते देखा गया। कपिल ने पूछा कि शादी के बाद उनका बर्थडे सेलिब्रेशन कितना बदल गया है। इस पर विक्की ने दिल जीतने वाला जवाब दिया। 


विक्की कौशल ने खुलासा किया कि वह पहले कुंवारे थे इसलिए दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते थे। हालांकि, अब भी कुछ खास बदला नहीं है। एक्टर ने कहा, ‘पिछले साल शादी के बाद पहला बर्थडे था और हमने फिर से दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। कटरीना भी अब उस ग्रुप में हैं तो हम सबने मिलकर सेलिब्रेट किया।’ इसके बाद कपिल ने पूछा कि क्या कटरीना उनके जन्मदिन की प्लानिंग करती हैं, इस पर विक्की ने जवाब दिया, ‘बहुत करती हैं।’

Heeramandi: ‘हीरामंडी’ की रिलीज को लेकर सामने आई जानकारी, इस महीने के आखिर तक पूरी होगी शूटिंग



विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे। इसमें सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी लीड रोल में होंगी। कथित तौर पर, विक्की कौशल को शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में भी देखा जाएगा, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button