Entertainment

Ved:रितेश-जेनेलिया की ‘वेड’ थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार, जानें दर्शक कहां देख सकते हैं फिल्म – Riteish Deshmukh And Genelia D Souza Marathi Film Ved Will Release On Ott Disney Plus Hotstar On 28 April

अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की सुपरहिट मराठी फिल्म ‘वेड’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि फिल्म ‘वेड’ हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम होगी। रोमांटिक ड्रामा ‘वेड’ को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब वह ओटीटी के जरिए फैंस का दिल जीतने आ रही है।



‘वेड’ अभिनेता रितेश देशमुख के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म ने भारत में 10 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बहुत ही मजबूत ओपनिंग वीकेंड हासिल किया था, जो किसी भी मराठी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है। मार्च में ‘वेड’ ने अकेले भारत में 61 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। इसकी दुनिया भर में कमाई 73 करोड़ रुपये है, जो इसे 2016 की ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म बनाती है। इसे व्यापार विशेषज्ञों ने मराठी सिनेमा में ‘ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर’ करार दिया था।

Fighter: सबसे बड़ी हवाई एक्शन फिल्म के लिए ऋतिक का पैंतरा, पायलट सीट पर बैठने से पहले इस तरह की पूरी तैयारी





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button