साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे वरुण तेज कथित तौर पर लावण्या त्रिपाठी के साथ कई सालों से रिश्ते में हैं। हालांकि, इन दोनों ने आज तक एक-दूजे को सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताया है, लेकिन अब दोनों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो जोड़ा इसी महीने सगाई करने जा रहा है। सगाई घर पर या हैदराबाद में ही किसी जगह पर होगी, जिसमें महज परिवार के लोग शामिल होंगे। वहीं, इसकी तारीख भी सामने आ गई है, जिसे आइए जान लेते हैं।
36 वर्षीय वरुण तेज और 32 वर्षीय लावण्या त्रिपाठी फिलहाल देश में नहीं हैं। दोनों के एक जून को देर रात हैदराबाद लौटने की खबरें हैं। रिपोर्ट की मानें तो, वरुण और लावण्या की सगाई 9 जून को है। फिलहाल इन खबरों पर ऑफिशियल मुहर लगना बाकी है। वहीं, शादी की तारीख भी अबतक तय नहीं हो पाई है।
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की जोड़ी फिल्म ‘मिस्टर’ और ‘अंतरिक्षम’ में नजर आ चुकी है। कहा जाता है कि दोनों ने वर्ष 2017 में डेटिंग शुरू कर दी थी। एक दूसरे के साथ गहराई से प्यार करने वाले इस खूबसूरत जोड़े के जरिए समारोह के लिए खरीददारी की भी खबरें हैं।
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के भव्य सगाई समारोह में पूरा कोनिडेला परिवार शामिल होगा, जिनमें राम चरण, उपासना कोनिडेला, साई धरम तेज, अल्लू सिरीश, सुष्मिता कोनिडेला, श्रीजा कोनिडेला, पवन कल्याण और चिरंजीवी हैं। वहीं, इस खबर ने फैंस का उत्साह भी बढ़ा दिया है। लोग जोड़े की सगाई की तस्वीरों को देखने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर करते नजर आ रहे हैं।