बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बवाल को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। दोनों फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। पहली बार साथ काम कर रहे वरुण और जान्हवी को स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं। अब हाल ही में, वरुण ने अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर अपना दर्द जाहिर किया है और बताया है कि उनकी फिल्मों के न चलने की क्या वजह थी।
वरुण ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि पिछला डेढ़ साल उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा क्योंकि दर्शकों ने उनकी किसी भी फिल्म को उतना प्यार नहीं दिया, जितनी अभिनेता ने उम्मीद की थी। वरुण ने यह भी बताया कि अब दर्शकों का टेस्ट बदल गया है। अब इंडस्ट्री को यह समझने की जरूरत है कि ऑडियंस अब बेहतर कंटेंट को ही देखना पसंद करती है।
Mrunal Thakur: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मुरीद हुईं मृणाल ठाकुर, बोलीं- वहां हर किरदार को मिलती है अहमियत
आगे वरुण से पूछा गया कि आखिर ‘भेड़िया’ के फ्लॉप होने के पीछे क्या वजह थी। इसपर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, ‘भेड़िया से मुझे सच में काफी उम्मीदें थीं। इस फिल्म का कंटेंट भी काफी हटकर था और हमने सोचा था कि शायद दर्शक फिल्म की कहानी से कनेक्ट हो पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शायद दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई या हो सकता है कि हम ही अपने किरदार के साथ इंसाफ न कर पाए हो।’
Saroj Amber Death: वेटरन प्रोड्यूसर सरोज अंबर का निधन, छह महीने में दूसरे बड़े झटके से टूटे महेश कोठारे
इंटरव्यू में आगे जान्हवी से दर्शकों की पसंद के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री ने कहा, ‘निर्माताओं, निर्देशकों और लेखकों के रवैये में बदलाव आया है क्योंकि दर्शक किस तरह की फिल्में देख रहे हैं, इसे लेकर अभी थोड़ा कंफ्यूजन है। दर्शक क्या स्वीकार करेंगे और किस तरह की फिल्मों पर निर्माता अपना पैसा लगाने के लिए तैयार हैं, इसे लेकर अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता है। एक अभिनेत्री के रूप में मैं अपने हर किरदार के साथ इंसाफ करने की पूरी कोशिश करती हूं।’
Katrina Kaif: जब लगातार रिजेक्शन मिलने के बाद कटरीना ने बदल लिया था नाम, फिर ऐसे मिली करियर को उड़ान
आपको बता दें कि फिल्म बवाल को साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूसर किया है। यह एक लव स्टोरी फिल्म है। एक्टर्स ने हाल ही में दुबई में फिल्म का प्रमोशन किया। वरुण ने जान्हवी के साथ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ‘दुबई में बवाल। वैश्विक लॉन्च बवाल।’ यह फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।