Entertainment

Varun Dhawan:कीर्ति सुरेश के साथ ऑटोरिक्शा की सवारी का आनंद उठाते नजर आए वरुण धवन, देखें वीडियो – Bhediya Actor Varun Dhawan Spotted With Keerthy Suresh As They Enjoy Auto Ride Post Atlee Movie Vd 18 Shoot

bhediya Actor Varun Dhawan spotted with Keerthy Suresh as they enjoy auto ride post atlee Movie VD 18 shoot

कीर्ति सुरेश और वरुण धवन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। वरुण अपने करियर के रोमांचक दौर से गुजर रहे हैं। वह कुछ दिलचस्प फिल्में ही चुन रहे हैं। ‘भेड़िया’ स्टार जल्द ही बॉलीवुड को अपनी 18वीं फिल्म देने के लिए तैयार हैं। वरुण की अगली फिल्म ‘जवान’ निर्देशक एटली की ‘वीडी 18’ है।  इस फिल्म में वरुण के साथ साउथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश नजर आएंगी। 

Shahid Kapoor: हैदर के लिए शाहिद कपूर ने नहीं ली थी कोई फीस, एक्टर ने खुद बताई वजह

ऑटोरिक्शा की सवारी करती दिखी बॉलीवुड की नई जोड़ी

कीर्ति सुरेश और वरुण धवन से बॉलीवुड को एक नई स्टार जोड़ी मिली है। इस नई जोड़ी ने फिल्म की 18 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है। दोनों को बीते दिन मुंबई में साथ में देखा गया। इस दौरान वरुण को अपनी नई हीरोइन कीर्ति सुरेश के साथ ऑटोरिक्शा की सवारी का आनंद लेते हुए देखा गया। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वरुण सफेद बनियान और ब्लू ट्राउजर के साथ स्नीकर्स में नजर आए। 

महबूबा की बाहों में बांहे डाल घूमने निकले ईशान खट्टर

View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

इस लुक में नजर आईं कीर्ति सुरेश 

वहीं, कीर्ति सुरेश हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और काले ट्रेगिंग के साथ ब्लैक स्नीकर्स में दिखाई दीं। उन्होंने क्रॉसबॉडी बैग के साथ अपने लुक को पूरा किया था। इस दौरान दोनों स्टार ऑटो में बात करते हुए नजर आए। पैपराजी को देखकर दोनों ने हल्के से मुस्करा दिया।   

Priya Bhavani: ‘मां को कैंसर है…’ ये बताते हुए भावुक हुईं साउथ अभिनेत्री, कहा- डॉक्टरों पर भरोसा करना जरूरी

एक नए लुक में दिखाई देंगे वरुण धवन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वीडी 18’ में वरुण धवन एक नए लुक में नजर आएंगे। इससे पहले कभी वह इस तरह के लुक में नजर नहीं आए। वहीं, कीर्ति फिल्म में एक लेखक का किरदार निभा रही हैं। मुराद खेतानी के साथ मिलकर एटली इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म से जुड़े बाकि के कलाकारों को लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है। 

Tanuja Mukherjee: 16 की उम्र में पढ़ाई छोड़कर करनी पड़ी फिल्में, काजोल की मां के जन्मदिन पर याद आए किस्से

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button