Top News

Vande Bharat Express:गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशी से टकराई, महाराष्ट्र में दहानू के पास हुई घटना – Gandhinagar-mumbai Vande Bharat Express Hits Cattle Near Dahanu In Maharashtra

Gandhinagar-Mumbai Vande Bharat Express hits cattle near Dahanu in Maharashtra

वंदे भारत एक्सप्रेस।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार शाम को महाराष्ट्र में दहानू रेलवे स्टेशन के पास एक मवेशी से टकरा गई। पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना से ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी यात्री को चोट आई है।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब 7:05 बजे गुजरात-महाराष्ट्र सीमा पर पश्चिम रेलवे के उमरगाम-घोलवड रेल खंड पर हुई। उन्होंने कहा, घटना के बाद मुंबई सेंट्रल जाने वाली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 7:12 बजे रवाना हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मवेशियों के रेलवे ट्रैक पर आने की घटनाओं से बचने के लिए पश्चिम रेलवे व्यस्त मुंबई-गांधीनगर रेल खंड पर लोहे की बाड़ लगाने का काम शुरू कर चुका है। उन्होंने कहा कि मंगलवार की घटना 378 मीटर लंबे खंड पर हुई, जहां बीम स्थापना का काम अधूरा है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button