Uttara Baokar:मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, पुणे के अस्पताल में ली अंतिम सांस – Veteran Film Actress Uttara Baokar Passes Away At Age Of 79 In Pune
Uttara Baokar
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मशहूर अभिनेत्री और रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर (79) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पिछले एक साल से बीमार चल रहीं बावकर ने पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अभिनय की शिक्षा ली थी।
बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मेना गुर्जरी’ में मेना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका निभाई थी। वह गोविंद निहलानी की फिल्म तमस में अपनी भूमिका के बाद सुर्खियों में आई थीं।