Top News

Us-russia: रूस प्रतिबंधित वस्तुओं को हासिल करने के लिए तीसरे देशों का इस्तेमाल कर रहा, अमेरिकी अधिकारी का दावा – Us Official Says Russia Using Third Countries To Obtain Restricted Items

US official says Russia using third countries to obtain restricted items

थिया डी रोजमैन केंडलर, सहायक वाणिज्य मंत्री।
– फोटो : US Dept of Commerce

विस्तार

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भारत के “विश्वसनीय रणनीतिक व्यापार नियंत्रण वातावरण” की रक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बाइडन प्रशासन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि रूस अवैध रूप से तीसरे देशों का उपयोग उन वस्तुओं को प्राप्त करने के लिए कर रहा है जिन्हें अमेरिका और अन्य अर्थव्यवस्थाओं ने प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार इसके खिलाफ पूरी दुनिया के साझेदारों के साथ काम कर रही है।

नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए एक्सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन के लिए वाणिज्य सहायक मंत्री थिया डी रोजमैन केंडलर (Thea D Rozman Kendler) ने कहा कि अमेरिका और 38 अन्य अर्थव्यवस्थाओं ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के मद्देनजर रूस और बेलारूस पर कड़े रणनीतिक व्यापार नियंत्रण लागू किए हैं और अमेरिका “अवैध खरीद को सुविधाजनक बनाने के लिए” मॉस्को द्वारा उपयोग की जा रही दुनिया भर की कंपनियों पर नजर रख रहा है।

केंडलर पिछले महीने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो (Gina Raimondo) की भारत की यात्रा को गति देने के लिए भारत में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक सामान्य सुरक्षा दृष्टिकोण साझा करते हैं जो सहयोग को और भी आसान बनाता है। अपनी यात्रा के दौरान केंडलर ने दोहरे उपयोग वाले निर्यात नियंत्रण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों और उद्योग जगत के लोगों से मुलाकात की।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button