Sports

Us Open:मेदवेदेव ने थामा बेज का 12 मैचों से चला आ रहा विजय रथ, अल्काराज लगातार तीसरे साल चौथे दौर में पहुंचे – Daniil Medvedev Halts Sebastian Baez Carlos Alcaraz Beats Daniel Evans To Reach Us Open Fourth Round

Daniil Medvedev Halts Sebastian Baez Carlos Alcaraz Beats Daniel Evans To Reach US Open Fourth Round

दानिल मेदवेदेव और कार्लोस अल्काराज
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रूस के दानिल मेदवेदेव ने अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज का 12 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला तोड़ते हुए उन्हें 6-2, 6-1, 7-6 (6) से पराजित कर यूएस ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। छह फुट छह इंच के मेदवेदेव ने पांच फुट सात इंच के बेज के खिलाफ अपनी कद-काठी और लंबे अनुभव का फायदा उठाते हुए पहले दो सेट में आसानी से जीत हासिल कर ली। तीसरे सेट में रूसी खिलाड़ी ने बेजा गलतियां कीं। बेज ने भी अपने खेल का स्तर उठाया। यह सेट टाईब्रेकर तक चला। 

अल्काराज लगातार तीसरे साल चौथे दौर में

शीर्ष वरीय कार्लोस अल्काराज लगातार तीसरे साल चौथे दौर में पहुंच गए। उन्होंने डेनियल इवांस को 6-2, 6-3, 4-6, 6-3 से हराया। इसके अलावा जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दुनिया के पूर्व नंबर तीन ग्रिगोर दिमित्रोव को 3 6-7(2), 7-6(8), 6-1, 6-1 से पराजित किया।

पेगुला और कीज में होगी भिड़ंत

अमेरिका की जेसिका पेगुला और मेडिसन कीज यूएस ओपन टेनिस के चौथे दौर में पहुंच गई हैं। अब दोनों आमने-सामने होंगी। तीसरी वरीयता की पेगुला ने यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को 6-4, 4-6, 6-2 से पराजित किया। छह साल पहले इसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची मेडिसन कीज ने पहला सेट गंवाने के बाद 14वें नंबर की खिलाड़ी लियुडमिला सैमसोनोवा को 5-7, 6-2, 6-2 से हराया। 

पिछले साल फाइनल में पहुंचीं ट्यूनीशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस जेबुअर भी चौथे दौर में प्रवेश कर गईं। उन्होंने 31वें नंबर की मैरी बोजकोवा को दो घंटे 56 मिनट चले मुकाबले में 5-7, 7-6 (5), 6-3 से हराया। इसके अलावा आर्यना सबालेंका ने क्लारा बुरेल को 6-1, 6-1 से और 13वें नंबर की दारिया कासातकिना ने ग्रीट मिनेन को 6-3, 6-4 से पराजित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button