Us Open:ओंस को हराकर झेंग पहली बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में, मेडिसन-वोंद्रोयूसोवा भी अंतिम-8 में – Us Open: Zheng Enters Quarter-finals Of Grand Slam For The First Time, Madison-vondrousova Also In Last-8
झेंग किनवेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बीस साल की झेंग किनवेन ने पिछले साल की उपविजेता ट्यूनीशिया की ओंस जैबुअर को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। तेइसवीं वरीयता की झेंग ने पांचवीं वरीयता की ओंस को बेसलाइन पर अपने आक्रामक खेल से पराजित कर दिया। उन्होंने 21 विनर्स लगाए। झेंग पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। झेंग की जीत का मतलब है कि पिछले साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वालीं चार खिलाड़ियों में से केवल दूसरी वरीयता की बेलारूसी आर्यना सबालेंका ही खिताब की होड़ में शामिल हैं। सबालेंका अगले हफ्ते महिला टेनिस संघ की रैंकिंग में शीर्ष खिलाड़ी हो जाएंगी।
गत विजेता और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक चौथे दौर में बाहर हो गई हैं। अब झेंग की टक्कर सबालेंका और तेरहवें नंबर की दारिया कासातकिना के बीच होने वाले मैच की विजेता खिलाड़ी के साथ होगी। अगर झेंग यह मुकाबला भी जीतती हैं तो वह 2014 में सेमीफाइनल में पहुंचने वालीं चीनी खिलाड़ी पेंग शुई और 2013 में ऐसा करने वालीं ली ना की बराबरी करेंगी। इसके अलावा अमेरिका की मेडिसन कीज ने हमवतन जेसिका पेगुला को 6-1, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पेगुला चारों ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रही हैं लेकिन अब तक सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई हैं। मेडिसन की टक्कर चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोयूसोवा से होगी जिन्होंने अमेरिका की गैरवरीय पेटन स्टर्न्स को 6-7, 6-3, 6-2 से हराया। वोंद्रोयूसोवा के पास विंबलडन के बाद दूसरा ग्रैंडस्लैम जीतने का मौका है।
मैं खुश नहीं, बेहद खुश हूं। ली ना मेरी आदर्श रही हैं। जब उन्होंने 2011 में फ्रेंच ओपन जीता था तब मैं बहुत छोटी थी लेकिन मैं सोचने लगी थी कि एक एशियाई खिलाड़ी भी ग्रैंडस्लैम जीत सकती है। उस समय चीन में टेनिस इतना लोकप्रिय नहीं था।-झेंग किनवेन
20 साल के अल्कारेज लगातार तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में
पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीय और गत विजेता स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को इटली के गैर वरीय मैटियो अर्नाल्डी को 6-3, 6-3,6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई। बीस साल के अल्कारेज ओपन युग (1968 से) में लगातार तीसरी बार यूएस ओपन के अंतिम आठ में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हो गए हैं। उनके अलावा सिर्फ अमेरिका के आंद्रे अगासी ने 21 साल से पहले तीन बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। विंबलडन खिताब जीतने वाले अल्कारेज की टक्कर अब छठी वरीयता के जैनिक सिनर और 12वीं वीयता के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होने वाले विजेता से होगी। इसके अलावा रूस के आंद्रे रूबलेव क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने ब्रिटेन के जैक ड्रेपर को 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। रूबलेव नौवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।