Entertainment

Urvashi Rautela:उर्वशी का क्रिप्टिक नोट देखकर नेटिजंस को आई ऋषभ पंत की याद, हुईं ट्रोल तो बदल दिया कैप्शन – Urvashi Rautela Share Cryptic Note From Ipl Match Netizens Remember Rishabh Pant Got Trolled Changed Caption

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जबरदस्त सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते देखा जाता है। उर्वशी, क्रिकेटर ऋषभ पंत संग अपनी लव-हेट भरे रिश्ते को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। इसी बीच उर्वशी ने बीते दिनों आईपीएल मैच में शिरकत की थी, जिसकी फोटो को एक्ट्रेस ने साझा किया और इसके कैप्शन में कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। ट्रोल्स के बाद एक्ट्रेस ने जो किया वह और भी ज्यादा चर्चा में है। 



उर्वशी रौतेला बीते दिन अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस का मैच देखने पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी देते हुए कई वीडियो को साझा किया। वहीं, उर्वशी ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसका कैप्शन देखकर लोगों को ऋषभ पंत की याद आ गई और वह एक्ट्रेस को आड़े हाथों लेने लगे। हालांकि, विवाद को बढ़ता देख एक्ट्रेस ने कैप्शन हटा दिया, जिसकी वजह से वह और ज्यादा चर्चाओं में आ गईं।


उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह नियॉन ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद बोल्ड नजर आईं। इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने क्रिप्टिक नोट लिखा, जिसके अनुसार, ‘घायल दिल को खुलने और फिर से भरोसा करने में समय लगता है।’ यूं तो उर्वशी ने इसमें किसी का नाम नहीं लिखा था लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस कैप्शन को ऋषभ पंत से जोड़ने लगे और प्रतिक्रियाओं की लड़ी लगा दी। 


सोशल मीडिया यूजर्स के जरिए ऋषभ पंत का नाम लेकर ट्रोल किए जाने के बाद उर्वशी रौतेला ने अपना कैप्शन हटा दिया, जिसे लेकर वह और ज्यादा लाइमलाइट में आ गई हैं। उर्वशी ने इससे पहले स्टेडियम से एक वीडियो भी साझा किया था, जिस पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘ऋषभ भाई को ढूंढते हुए फिर उर्वशी।’


नेटिजन्स, उर्वशी रौतेला के हर एक पोस्ट को ऋषभ पंत से जोड़कर देख रहे हैं, और लगातार उन्हें टीज कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो, उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत एक समय पर रिलेशनशिप में थे, लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं। ऋषभ पंत तो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए लेकिन उर्वशी अब तक अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाई हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button