Entertainment

Urfi-vivek:विवेक के ‘कॉस्ट्यूम स्लेव्स’ वाले कमेंट पर भड़की उर्फी जावेद, निर्देशक को पढ़ाया फैशन का पाठ – Urfi Javed Uorfi Slam Vivek Agnihotri Criticising Costume Slaves Helping Aishwarya Rai Bachchan At Cannes 2023

विवेक अग्निहोत्री का नाम बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल हो गया है, जो समय-समय पर किसी न किसी कलाकार पर तंज कसते ही रहते हैं। अपनी बातों को बेबाकी से रखने वाले विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन की ड्रेस में मदद करने वाले ‘कॉस्टयूम स्लेव्स’ की आलोचना की थी। विवेक अग्निहोत्री द्वारा ऐश्वर्या राय बच्चन के फैशन सेंस और ड्रेस में अभिनेत्री की मदद करने वालों को सुनाई गई खरी खोटी पर अब उर्फी जावेद को गुस्सा आ गया है। अपने बोल्ड और अजीब फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने फिल्म निर्माता के कमेंट पर भड़कते हुए उनकी खूब आलोचना की और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर सुनाया।



उर्फी जावेद ने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट साझा कर विवेक अग्निहोत्री के ‘कॉस्टयूम स्लेव्स’ वाले कमेंट की निंदा की। अभिनेत्री विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं जान न चाहती हूं अपने कौन से फैशन स्कूल से अपनी डिग्री ली है? आपको देखकर लगता है आपको फैशन की काफी समझ है, फैशन मूवी आपको डायरेक्ट करनी चाहिए थी।’ उर्फी जावेद ने विवेक अग्निहोत्री पर फैशन को लेकर ऐसा तंज कसा है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस उर्फी के इस तंज में उनका साथ दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्फी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘पहली बार उर्फी ने सही आदमी को जवाब दिया और सही जवाब दिया है।’ 


विवेक अग्निहोत्री ने कान फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या राय बच्चन की एक तस्वीर साझा करते हुए कमेंट किया था। दरअसल, ऐश्वर्या की उस तस्वीर में एक आदमी को उनकी ड्रेस को ठीक करते हुए देखा जा रहा है। वह अभिनेत्री की ड्रेस को ठीक करने में उनकी मदद कर रहा था। इस तस्वीर को साझा करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा था, ‘क्या आप लोगों ने कॉस्टयूम स्लेव्स नाम का शब्द सुना है? आप उन्हें अब भारत में भी लगभग हर फीमेल सेलेब्स के साथ देख सकते हैं। हम  अनकंफर्टेबल फैशन के लिए इतने मूर्ख और दमनकारी क्यों बनते जा रहे हैं?’


‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म के निर्देशक को उर्फी जावेद से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस ने भी खूब खरी खोटी सुनाई थी। सोशल मीडिया पर आलोचना झेलने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने अपने कमेंट पर सफाई देते हुए कहा था, ‘मेरी टिप्पणी का ऐश्वर्या राय बच्चन से कोई लेना-देना नहीं है। यह केवल कॉस्टयूम स्लेव्स की अजीब कल्चर के बारे में है। इसके लिए ऐश्वर्या राय बच्चन जिम्मेदार नहीं हैं। वह सिर्फ एक मॉडल या फैशन एंबेसडर हैं।’

Vicky Kaushal: मजेदार रही विक्की कौशल की फैंस के साथ गुफ्तगू, बताई कटरीना और मां की अपनी जिंदगी में अहमियत


विवेक अग्निहोत्री और उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जहां निर्देशक अगली बार फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ से पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास ‘दिल्ली फाइल्स’ भी है। वहीं उर्फी जावेद को करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में पार्ट लेने के बाद घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी। हालांकि, अभिनेत्री सिर्फ एक हफ्ते में ही घर से बाहर हो गई थीं, लेकिन उनके बोल्ड लुक्स और ड्रेसिंग स्टाइल अक्सर सबका ध्यान खींचता है। अभिनेत्री को भी अपने फैशन सेंस के लिए अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। 

Zeenat Aman: जीनत अमान को माता-पिता के बारे में झूठी खबर पर आया गुस्सा! फैक्ट्स की जांच करने का किया अनुरोध


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button