टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बेबाक बयानों और अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह कई बार अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल भी होती रहती हैं, लेकिन उर्फी को इस बात से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि पिछले दिनों उर्फी ने कहा था कि जल्द ही उनका बदला रूप देखने को मिलेगा। उर्फी जावेद कई बार अपने घर और परिवार के बारे में भी खुलासा कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने अपने पिता के बारे में भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
उर्फी जावेद अक्सर लोगों के निशाने पर रहती हैं, लेकिन इस बार अदाकारा किसी और वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने बचपन को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है। इसके साथ ही उर्फी ने खुद से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया है जिसे सुनकर लोग चौंक गए हैं। उर्फी ने एक बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि जब वह महज 15 साल की थीं जब किसी ने उनकी फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थी।
इसे भी पढ़ें- Jaya Bachchan: ‘एक गोंद जो हमें बांधे रखती हैं…’, नानी जया के जन्मदिन पर नव्या का दिल छू लेने वाला पोस्ट
उर्फी ने बताया, ‘मैंने एक ट्यूब टॉप पहनकर अपनी एक फोटो फेसबुक प्रोफाइल पर लगाई थी। किसी ने इस फोटो को वहां से डाउनलोड किया और बिना एडिट किए ही पोर्न साइट पर डाल दिया। कुछ समय बाद मुझे इस बारे में पता चला।’ उर्फी ने बताया, तब मैं कुछ नहीं कर सकती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह बात मेरे घरवालों को पता चल गई। तब मेरे पिता ने मुझसे मेरा पक्ष जाने बिना भला-बुरा कहना शुरू कर दिया था।
उर्फी ने बताया, मेरे पिता ने खुद फोन कर हमारे सारे रिश्तेदारों को इस बारे में बता दिया। वो ये सब करके सिम्पैथी लेने की कोशिश कर रहे थे, जबकि मैं बार-बार यह पूछ रही थी कि अगर मेरी फोटो यहां है तो वीडियो कहां हैं? कोई मुझपर यकीन नहीं कर रहा था, सब मुझे दोषी ठहरा रहे थे, मुझे विक्टिम बनाया जा रहा था। वो लगातार मुझे पीट रहे थे।’
उर्फी ने कहा, मैंने यह सब दो साल तक सहा। रिश्तेदारों और पिता की बातें बर्दाश्त के बाहर हो गई थीं, तब 17 साल की उम्र में मैं घर से भाग गई। हालांकि यह पहला मामला नहीं, इससे पहले भी उर्फी अपने पिता के बारे में इस तरह के खुलासे कर चुकी हैं। उर्फी ने बताया था कि उनके पिता उनको गंदी गालियां देते थे और बेहोश हो जाने तक पीटते थे।